Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

कान गर्म होने पर जाने क्या करें और क्या नहीं ? – UjjwalHealthCare

हर रोज के तरह फिर से आपका उज्ज्वल हाथकेयर में स्वागत है। आज हम आपको मनुष्यों के सबसे कोमल अंग के श्रेणी में आने वाले अंग अर्थात कान के गर्म हों जाने वाली समस्या से अवगत कराएंगे और इससे जुड़े कई बातों से रूबरू करवाएंगे। इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं की आपके कान क्यों गर्म होते हैं और यदि गर्म हो भी जातें तो क्या करें और क्या नही करें। 


कई बार हमारे कान एकदम से गर्म हो जाते है। ऐसा कानों में इंफेक्‍शन या तेज धूप के वजह से भी हो सकता है। कान में होने वाली परेशानी का पता हमें समय रहते लगा लेना चाह‍िए नहीं तो तकलीफ बढ़ सकती है। कान लाल होने के साथ दर्द या सूजन भी होने लगती है। इसका इलाज आपको डॉक्‍टर से ही करवाना चाह‍िए। इस लेख में हम कानों के गरम होने का कारण, लक्षण और इलाज पर बात करेंगे।

कैसे पता चलता है कान गरम हो गए हैं?

कानों में इंफेक्‍शन के कारण भी आपको कान में गर्माहट महसूस हो सकती है। कानों में गर्माहट के साथ दर्द और र‍िसाव, सुनने में परेशानी जैसी समस्‍या भी हो सकती है। अगर तेज धूप की वजह से आपके कान गरम हुए हैं तो कानों में गर्माहट के साथ कान लाल हो जाएंगे।

• गर्मियों के द‍िनों में तेज धूप की वजह से कानों में गर्माहट हो जाती है।

• गर्म और ठंडी हवा और वातावरण की वजह से भी आपके कानों में गरमाहट महसूस हो सकती है।

• आप मानेंगे नहीं मानस‍िक स्‍थ‍ित‍ि का असर भी कानों पर पड़ता है। अगर आप बहुत ज्‍यादा गुस्‍से में हैं या आपको एंग्‍जाइटी महसूस हो रही है तो भी कानों में गरमाहट महसूस हो सकती है।

• वायरस या बैक्‍टीर‍िया के इंफेक्‍शन से भी कानों में गरमाहट हो सकती है।

• हार्मोन्‍स में बदलाव के कारण कानों में गरमाहट हो सकती है।

• मेनोपोज या कीमोथैरेपी के दौरान भी आपको कानों में गर्माहट महसूस हो सकती है।



गरम कान की समस्‍या से कैसे बचें

✓ कान गरम होने की समस्‍या से बचना चाहते हैं तो साफ-सफाई पर ध्‍यान दें, कानों में जमी वैक्‍स की वजह से ईयर इंफेक्‍शन होता है ज‍िसकी वजह से कानों में गरमाहट महसूस होती है।

✓ कानों की साफ-सफाई के ल‍िए हर दो महीनों में एक बार डॉक्‍टर के पास जरूर जाएं।

✓ कानों में दर्द है तो तेल डालने की गलती न करें, बल्‍क‍ि डॉक्‍टर द्वारा बताए गए ईयरड्रॉप का इस्‍तेमाल करें।

✓ कान में खुजली आ रही है तो साफ करने के ल‍िए नुकीली चीज न डालें, इससे कानों के अंदर की नसें खराब हो सकती हैं।

✓ कान की गर्माहट से बचने के ल‍िए आपको कानों को संक्रम‍ित मुक्‍त रखना है, इसके ल‍िए आप खास ख्‍याल रखें क‍ि कानों में पानी न जाए।

 ✓ काफी देर तक गाने सुनने या फोन पर बात करने से बचें और फोन को बाथरूम में इस्‍तेमाल न करें, नहीं तो आपके कान तक इंफेक्‍शन पहुंच सकता है।


PICTURE OF MILEY CYRUS ROCKING LOTS OF EAR PIERCINGS LOOKS SUPER HOT AND REBELLIOUS

 Pictures of Miley Cyrus rocking lots of ear piercing looks super hot and rebellious

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. It's useful to understand why our ears get hot at times. Excellent article. If you or someone you care about has hearing problems, it is critical that you have them evaluated by the best ear specialist in Coimbatore.

    ReplyDelete

Translate

Ads Bottom